शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश केखरगोन के कसरावद से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री सचिन यादव को कांग्रेस आलाकमान ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए  गुरुग्राम लोकसभा का AICC ऑब्ज़र्वर बनाया गया है। हरियाणा के यादव वोटों को साधने के लिए सचिन को जवाबदारी दी गई है।

Regional Industry Conclave: MP में आया 8 हजार करोड़ का निवेश, लोगों को मिलेगा रोजगार, जानें मोहन सरकार का पूरा प्लान

बता दें कि हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव सितंबर-अक्टूबर में होने वाले है। वहीं गुड़गांव जिला यादव बाहुल्य है। हरियाणा में लगभग 12 प्रतिशत यादव वोटर है। यहां तकरीबन 20 सीटें ऐसी है, जहां यादव वोटरों का दबदबा है।

गुड़गांव (गुरुग्राम) लोकसभा सीट के अंदर 9 विधानसभा सीटें आती हैं, इसमें बावल, रेवाड़ी, पटौदी, बादशाहपुर, गुड़गांव, सोहना, नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुनहाना शामिल है। यादव वोटरों को ध्यान में रखते हुए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने सचिन यादव को ऑब्ज़र्वर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m