नोएडा। 16 साल पहले अपने परिवार के साथ बाजार में खरीदारी करने गया एक मासूम बच्चा बिछड़ गया था। घरवालों ने उसकी काफी तलाश की। जगह-जगह ढूंढा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अब वह अपने परिवार से मिल पाया है। यह पूरा मामला किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…
यूपी के नोएडा में कोतवाली जारचा क्षेत्र स्थित सैथली गांव के सेना से सेवानिवृत्त अमरपाल सिंह का लापता बेटा गौरव 16 साल बाद फेसबुक के माध्यम से मिल गया है। इससे परिवार में खुशी का माहौल है। अमरपाल सिंह के परिवार में दो बेटे गौरव, सौरव और एक बेटी अंजली है। बताया गया कि सर्विस के दौरान अमरपाल की पोस्टिंग उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में थी। उसी दौरान 16 साल पहले उनका 8 साल का गौरव देहरादून से गुम हो गया था।
ये भी पढ़ें: प्रेमी संग शादी की जिद पर अड़ गई लड़की, भाई ने थाने में खा लिया जहर, ये रही वजह
दिल्ली पहुंच गया था बेटा
परिवार से बिछड़ने के बाद गौरव बस में बैठकर दिल्ली चला गया। जहां बस अड्डों व मंडियों में समय काटने लगा। अचानक उसे दिल्ली में एक भला परिवार मिल गया, जिसके बच्चे नहीं थे। गौरव उनके साथ रहने लगा। समय बीतता गया लेकिन गौरव अपने माता-पिता को नहीं भूला। इस बीच दिल्ली के परिवार ने उसे परचून की दुकान खोलवा दी, लेकिन गौरव अपने पिता का नाम सोशल मीडिया पर लगातार सर्च करता रहा।
ऐसे किया परिजनों से संपर्क
गौरव को एक दिन अचानक फेसबुक पर पिता की फोटो मिली, जिसे पहचान कर उसने अपने परिवार वालों से संपर्क किया। दिल्ली के परिवार ने गौरव के घर वालों से संपर्क किया। जिसके बाद गौरव के माता पिता बताए गए पते पर दिल्ली पहुंचे। जहां गौरव ने अपने परिजनों को पहचान लिया। 16 साल के लंबे अरसे के बाद अपने बेटे से मिलकर परिवार वालों की आंखों में आंसू छलक पड़े। उन्होंने देखते ही बेटे को सीने से लगा लिया, मां भी अपने बेटे को देख खुशी से झूम उठी। छोटा भाई सौरभ और बहन अंजलि भी अपने भाई को देखकर सीने से लिपट गई। बिछड़े हुए परिवार का यह मिलन दिल को छू लेने वाला दृश्य जैसा था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक