लखनऊ. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति है. यूपी के कई जिलों में आज बारिश शुरू हो गई है. वहीं अब मौसम विभाग ने बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ और मुरादाबाद समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने को कहा है.

इसे भी पढ़ें- सरकार का डिजिटल मीडिया पर सरेआम कब्जा ! Digital Media Policy पर कांग्रेस का निशाना, कहा- ये लोकतंत्र के लिए खतरा नहीं तो और क्या है?

जानिए कहां-कहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो 29 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

इस दौरान पूर्वी यूपी में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. ऐसे ही 30 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. जबकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है.