शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डेंगू का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, शहर में अब तक डेंगू के कुल 170 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि अगस्त माह में ही 60 नए मरीज मिले हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

GRP थाने में मारपीट का मामला: कांग्रेस ने उठाए सवाल, बीजेपी बोली- ये गिद्ध प्रवृत्ति की राजनीति 

जिला मलेरिया अधिकारी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फागिंग और कीटनाशक छिड़काव जैसे निवारक उपायों में तेजी लाने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम के साथ मिलकर प्रभावित क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है, ताकि डेंगू के मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके।

दिग्विजय सिंह ने PM मोदी को लिखा पत्र, इस मामले में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए की जांच की मांग 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डेंगू के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने अपील की है कि लोग अपने आसपास पानी जमा न होने दें, कूलर और टंकियों की नियमित सफाई करें, और मच्छरदानी का प्रयोग करें। अधिकारियों ने यह भी कहा कि किसी भी बुखार की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, ताकि समय पर सही इलाज मिल सके।

डेंगू के लक्षण

  • मसल्स और ज्वॉइंट्स में पेन
  • सिर दर्द
  • बुखार
  • आंखों में दर्द
  • चक्कर आना
  • उल्टी जैसा महसूस होना

डेंगू से बचने के उपाय

  • घर के आसपास या घर के अंदर भी पानी न जमा होने दें। गमलों, कूलर, रखे हुए टायर में पानी भर जाए, तो इसे तुरंत निकाल लें। साफ- सफाई का इन दिनों में खास ख्याल रखें।
  • कूलर में अगर पानी है, तो इसमें कैरोसिन तेल डालकर रखें, इससे मच्छर पनपने की संभावना कम हो जाती है।
  • पानी की टंकियों को खुला न छोड़े, अच्छी तरह ढककर रखें।
  • इन दिनों फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें। बच्चों को मच्छर से बचाने वाली क्रीम लगाकर ही बाहर भेंजें।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m