Rajasthan News: मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने अधिकारियों से कहा कि राजस्थान विधानसभा की 6 रिक्त सीटों पर होने वाले उप चुनाव की तैयारियां समय से पहले ही पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई बैठक में विशेष रूप से मतदान केंद्रों के आवश्यकता अनुसार गठन, नव मतदाताओं का मतदाता सूचियों में पंजीकरण और फिर मतदान के लिए प्रेरित करने, बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांग जनों के लिए होम वोटिंग की सुविधा को अधिक व्यापक बनाने पर फोकस करने के सुझाव दिए।
महाजन ने कहा कि संबंधित जिला और विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी चुनाव से संबंधित सभी जरूरतों का समय पूर्व आकलन कर लें ताकि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अधिसूचना जारी होने पर चुनाव प्रक्रिया का बेहतरीन प्रबंधन और सहज संचालन हो सके।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य में स्थानीय स्तर पर बीएलओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी सावधानी बरतें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से बाहर न रहे। इस दौरान सूचियों से अपात्र का नाम हटाने की प्रक्रिया को अतिरिक्त सावधानी से सम्पन्न करें ताकि किसी भी मतदाता या उसके परिवार का नाम गलत तरीके या कारण से सूची से न कट जाए।
पढ़ें ये खबरें भी
- उपचुनाव के बाद 2025 का रण जीतने के लिए NDA सरकार ने बनाया मेगा प्लॉन, लाखों लोगों को मिलेगा फायदा, जानें पूरा मामला?
- मुख्यमंत्री साय की पहल पर छत्तीसगढ़ में जल्द लागू होगी इकोरेस्टोरेशन पॉलिसी, नीति लागू करने वाला होगा देश का दूसरा राज्य
- Today’s Top News: साय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर लगी मुहर, CGPSC ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, हाईकोर्ट ने पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती पर लगाई रोक, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को जान से मारने की मिली धमकी, मालगाड़ी के इंजन सहित 23 डिब्बे पटरी से उतरे…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- UPSIFS में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस : सीएम योगी ने फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट की वेबसाइट का किया लोकार्पण
- MP में बीजेपी की बड़ी बैठक कल: संगठन चुनाव को लेकर होगी चर्चा, मंडल और जिला अध्यक्ष इलेक्शन की तारीख होगी तय