हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिला अस्पताल में उस समय हंगामा मच गया, जब मेटरनिटी वार्ड में दो दिन के नवजात की मौत हो गई। देखते ही देखते गुस्साए परिजनों ने बवाल मचा दिया। देर रात 3 बजे तक अस्पताल में हंगामा चलते रहा। परिजनों ने ड्यूटी डॉक्टर पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए। 

भोपाल में डेंगू का कहर: मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 170, अगस्त में 60 नए मामले आए सामने

परिजनों के अस्पताल में विवाद करने के बाद शहर कोतवाली व जैतापुर पुलिस चौकी का पुलिस बल पंहुचा। इसके तबाद हसीलदार महेंद्र दांगी ने भी मौके पहुंचकर मोर्चा संभालते हुए परिजनों को समझाइश दी। कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। 

GRP थाने में मारपीट का मामला: कांग्रेस ने उठाए सवाल, बीजेपी बोली- ये गिद्ध प्रवृत्ति की राजनीति 

एक तरफ क्रेंद्र सरकार द्वारा मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए देशभर में संकल्प प्रोजेक्ट चलाया रहा है। देशभर के 10 जिलों में खरगोन का भी नाम शामिल है, उसके बाद भी बच्चों की मौत हो रही है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने मामले में जांच का परिजनों का आश्वासन दिया है। वहीं हंगामे के बाद अस्पताल स्टाफ भी सहमा हुआ है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m