Motorola Flip Phone: जबरदस्त फीचर और Price के साथ इस दिन होगा लॉच
Motorola
जल्द ही Motorola Razr 50 लॉन्च करने जा रहा है
कंपनी इस मोटो फ्लिप फोन को चीन में लॉन्च कर चुकी है
अब इस फोन को 9 सितंबर को भारत में लाया जा रहा है
फोन का 3.6 इंच एक्सटर्नल डिस्प्ले बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए खास होगा
इसके अलावा, नए मोटोरोला फोन में moto ai की सुविधा रहेगी
Motorola Razr 50 Ultra को 4,000mAh बैटरी और 68W चार्जर के साथ खरीदा जा सकेगा
Razr 50 Ultra को 50MP मेन और 50MP टेलीफोटो लेंस के साथ लाया गया है
फोन 32MP फ्रंट कैमरा से लैस है
इसे मिडनाइट ब्लू, स्प्रिंग ग्रीन और पीच फज कलर ऑप्शन में उतारा गया है