बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में इन दिनों लोग भेड़िये के दहशत में जी रहे हैं. नेपाल की सीमा से सटे बहराइच के करीब 30 गांवों के लोगों में पिछले दो महीने से आदमखोर भेड़ियों का आतंक है. आतंक हो भी क्यों न, क्योंकि ये भेड़िए अब तक 9 लोगों को अपना निवाला बना चुके हैं. पिछले दो महीनों में 8 बच्चे और 1 महिला इन आदमखोर भेड़ियों की भेंट चढ़ चुके हैं, वहीं दो दर्जन लोगों घायल हो चुके हैं. हालांकि वन विभाग ने तीन भेड़िए पकड़े जा चुके हैं. अब चौथे भेड़िए को भी पकड़ा जा चुका है.
जानकारी के मुताबिक वन विभाग की टीम ने महसी के सिसैया के कछार में भेड़िए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था. जिसमें गुरुवार सुबह भेड़िया फंस गया. चौथे भेड़िए के पकड़े जाने की सूचना के बाद ग्रामीणों ने रहत की सांस ली है. वन विभाग के मुताबिक ये चार भेड़ियों का झुंड था.
इसे भी पढ़ें : विधायक बने ‘पहरेदार’ : एक हाथ में बंदूक दूसरे में टॉर्च, क्षेत्र में भेड़ियों का आतंक, अब तक 7 लोगों को मारकर खा चुके, देखें Video
ऑपरेशन भेड़िया टीम की अगुवाई कर रहे बाराबंकी डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया कि पकड़ा गया चौथा भेड़िया लंगड़ा है. वह शिकार करने में सक्षम नहीं है. इसी वजह से उसे आसान शिकार की तलाश रहती थी. बच्चे उसके लिए आसान शिकार थे. इसी लंगड़े भेड़िए की वजह से झुंड के अन्य भेड़िए नरभक्षी हो गए थे. उन्होंने भी इसके द्वारा किए शिकार को खाया था. उनका कहना है कि ड्रोन कैमरे में चार भेड़िए ही दिखे थे.
इसे भी पढ़ें : 9 लोगों को भूखे भेड़ियों ने बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत, अब शुरू हुआ ऑपरेशन भेड़िया
बता दें कि बहराइच जिले के महसी तहसील के 30 गांवों में पिछले 45 दिनों से भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है. भेड़ियों के झुंड ने अब तक आठ बच्चों और एक वृद्ध महिला को अपना निवाला बनाया है. इतना ही नहीं, भेड़ियों के हमले से 30 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. इलाके की 50 हजार की आबादी में भेड़ियों की दहशत ऐसी है कि लोग रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक