प्रभाकर सोमवंशी, कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जीआरपी थाने में महिला और नाबालिग की पिटाई मामले में जारी सियासत के बीच अब जीआरपी एसपी का शिमाला प्रसाद का बयान सामने आया है। कहा कि- मामले में जीआरपी टीआई अरुणा वाहने समेत पांच पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है। प्राम्भिक जांच के बाद रेलवे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने आदेश जारी किए है। थाने के भीतर गोयनीय वीडियो कैसे बाहर आया इस बात की भी जांच होगी। मामले की की जांच अधिकारियों द्वारा जारी है।

कटनी जीआरपी की घटना पर सीएम डॉ मोहन यादव ने संज्ञान लिया है। सीएम ने X पर लिखा- थाना जी.आर.पी कटनी के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मारपीट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेरे संज्ञान में आने पर तुरंत आज सुबह DIG Rail को जांच हेतु मौके पर भेजने का निर्देश दिया गया था। प्रारंभिक जांच अनुसार तत्कालीन थाना प्रभारी जी.आर.पी कटनी सहित एक प्रधान आरक्षक और चार आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए है। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यह सुनिश्चित हो कि भविष्य में इस तरह के कदाचार की पुनरावृत्ति नहीं हो। मामले में खजुराहो के सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बोले- घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। मप्र की सरकार संवेदनशील है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m