शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर में सीएमओ ने एसडीएम पर गाली-गलौज करने के गंभीर आरोप लगाए है। सीएमओ ने कहा कि एसडीएम द्वारा नगर पालिका के कार्यों की फ़ाइलो के 25 लाख रुपए मांगे जा रहे है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले छह महीनों से उन पर दबाव बनाया जा रहा है। नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ CMO थाने पहुंचे और SDM के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 

घूसखोर सब इंस्पेक्टर चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे, 50 हजार की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

सारंगपुर नगर पालिका के सीएमओ एलएस डोडिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासी होने के कारण एसडीएम संजय उपाध्याय द्वारा जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। नारे बाज़ी के साथ सीएमओ सहित नगर पालिका कर्मचारी एसडीएम के खिलाफ थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। इधर एसडीएम ने भी सीएमओ के खिलाफ थाने पहुंचे। 

घर में सोई थी आदिवासी महिला, मौका देख युवक ने किया बलात्कार, तभी आ पहुंचा भाई फिर…

वहीं मामले में सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह ने कहा कि नगर पालिका सीएमओ कुछ विवाद की स्थिति को लेकर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। उन्होंने एक आवेदन दिया है, तथ्यों की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे मामले में कार्रवाई की जाएगी।   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m