शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले के सौंसर में हाल ही में हुई बड़ी डकैती का खुलासा पुलिस ने किया है। 2 अगस्त की रात लगभग 3:00 बजे, चड्डी बनियान पारधी गैंग के 8 बदमाश सौंसर के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित कपास कारोबारी राजेंद्र सावल के घर में घुसे और उन्हें व उनकी पत्नी को बंधक बनाकर घर में रखे लगभग 16 तोले सोने के जेवरात, लाखों के चांदी के आभूषण और 35 हजार रुपए नकद लूटकर फरार हो गए थे।
पुलिस ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए, एडिशनल एसपी नीरज सोनी के नेतृत्व में डकैती के आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोमियो (निवासी गुलगांव, जिला रायसेन), जस्सू उर्फ कुर्तिया (निवासी थरमुडरा, जिला विदिशा), नंद बाबा (निवासी गुलगांव, जिला रायसेन), पप्पू (निवासी थरमुडरा, जिला विदिशा), कैफू (निवासी गुलगांव, जिला रायसेन), सिद्धू (निवासी गुलगांव, जिला रायसेन), विजय (निवासी गुलगांव, जिला रायसेन), और एक नाबालिग अपचारी बालक (निवासी जिला विदिशा) के रूप में हुई है।
होटल में इस हाल में मिली रेस्टोरेंट संचालक की डेड बॉडी, CCTV से खुलेगा मौत का राज
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए, पांढुर्णा के एडिशनल पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, एस.डी.ओ.पी. सौंसर, और थाना प्रभारी सौंसर की टीम ने त्वरित कार्रवाई की। आरोपियों की धरपकड़ के लिए थाना सौंसर, लोधीखेड़ा, मोहगांव, और नांदनवाड़ी के पुलिस अधिकारियों की टीमें गठित की गईं। विशेष जांच दल ने तकनीकी संसाधनों, मुखबिरों की सूचना और पुलिस नेटवर्क की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
गालीबाज SDM! CMO ने कहा- एसडीएम कर रहे 25 लाख की मांग, थाने पहुंचा मामला
आरोपियों के कब्जे से डकैती में इस्तेमाल किया गया देशी कट्टा, लोहे की रॉड, दो मोटरसाइकिलें और लूटे गए पैसों का एक हिस्सा बरामद किया गया है। इसके अलावा, सोने-चांदी के आभूषणों की बरामदगी के लिए पूछताछ जारी है। पुलिस ने डकैती में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में भी टीमें रवाना की हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक