कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। Vijaypur Assembly by-election: ग्वालियर के कांग्रेस कार्यालय में आगामी विजयपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की बड़ी बैठक आयोजित की गई. जिसमें विधानसभा के प्रभारी और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह शामिल भी हुए. इस दौरान उन्होंने विजयपुर विधानसभा के कांग्रेस पदाधिकारियों को जीत का मंत्र दिया.

दरअसल, विजयपुर सीट से विधायक रामनिवास रावत ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. जिसके चलते आगामी दिनों में विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी अभी से ही कमर कस ली है। यही वजह है कि विजयपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बनाए गए प्रभारी पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कांग्रेस कार्यालय में श्योपुर जिले के पार्टी पदाधिकारी, विधायक, पूर्व विधायकों के साथ जीत हासिल करने के लिए मंथन किया. जयवर्धन सिंह ने बैठक के दौरान विधायक, पूर्व विधायक सहित पार्टी के पदाधिकारी को 10-10 बूथों को जिताने की जिम्मेदारी दी है.

इसे भी पढ़ें: भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ को मिला सबसे ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य, वीडी शर्मा बोले- झुग्गी बस्ती के निवासी सत्ता की महत्वपूर्ण चाबी

जयवर्धन सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वालों का हश्र बुरा होता है. इसका सीधा उदाहरण भी मौजूद है, जिसको लेकर आंकड़ों पर बात भी की जा सकती है. जब 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी छोड़ी थी, तब उनके साथ दो दर्जन से अधिक विधायक गए थे. लेकिन आज उनके समर्थक विधायक सिर्फ 6 के आसपास रह गए हैं, जिनमें से सिर्फ तीन ही मंत्री पद पर हैं. खुद बीजेपी ने उनके कद को काम किया है, जिसके चलते यह स्पष्ट हो चुका है कि भाजपा के लेने के नियम अलग होते हैं और देने का नियम अलग होता है.

इसे भी पढ़ें: कृषि मंडी समिति की अनोखी पहल: किसानों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए ‘कृषक हितैषी रथ’ अभियान, गांव-गांव पहुंच रहे अधिकारी

कांग्रेस आने वाले दिनों विजयपुर सीट पर PCC चीफ जीतू पटवारी की बड़ी सभा भी करने जा रही है. ऐसे में देखना होगा कि विजयपुर विधानसभा सीट के प्रभारी पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को मिली जिम्मेदारी के बाद उनकी मैराथन बैठकों के बाद आने वाले समय में सीट पर उपचुनाव के परिणाम क्या होते हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m