Beauty Tips:  बारिश में Sunscreen लगाना चहिए या नहीं...

सनस्क्रीन हमें धूप से होने वाले नुकसान से बचाती है.

लेकिन लोगों को लगता है कि बारिश में सनस्क्रीन की क्या जरूरत है 

इसमें धूप तो निकलती नहीं है.तो सनस्क्रीन क्यों लगाना?

बारिश के मौसम में अगर सनस्क्रीन लगाना बंद कर दिए है तो

ऐसा बिल्कुल न करें क्योंकि इससे आपके स्किन खराब हो सकते हैं.

एक्सपर्ट्स के अनुसार, लोगों को बरसात के दिनों में भी सनस्क्रीन लगानी चाहिए

बरसात का मौसम भले ही गर्मियों की तुलना में अधिक ठंडक देने वाला होता है

लेकिन, इस मौसम में स्किन से जुड़ी कुछ प्रॉब्लम्स बढ़ भी सकती हैं

बरसात में भीगने से स्किन भी पानी के सम्पर्क में आती है

वहीं, बरसात बंद होने के बाद आपकी त्वचा पर धूप भी सीधी पड़ती है