मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में कांग्रेस पार्षद ने महापौर के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया। जिस पर बीजेपी महिला मोर्चा भड़क गई है। गुरुवार को महिला मोर्चा ने विरोध जताते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की।

दरअसल, नगर निगम परिषद की सम्मेलन बैठक में कांग्रेस पार्षद इस्माइल अंसारी ने महापौर के लिए अभद्र शब्दों को प्रयोग किया था। जिसका विरोध में भाजपा महिला मोर्चा के सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां नारेबाजी करते हुए पूर्व मंत्री और भाजपा प्रवक्ता विधायक अर्चना चिटनिस ने कहा कि इस तरह का बयान देना बुरहानपुर की समस्त महिला जनप्रतिनिधियों के लिए घातक है।

इसे भी पढ़ें: रेडियोग्राफर पर गिरी निलंबन की गाज, कलेक्टर ने किया सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला

अर्चना चिटनिस ने कहा कि इस्माइल अंसारी को माफी मांगना चाहिए थी, उन्हें नहीं तो उनके दल के किसी समझदार व्यक्ति ने ही माफी मांग लेना थी। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। अब हम कार्रवाई की मांग करते हैं, जिसे लेकर कलेक्टर भव्या मित्तल को ज्ञापन भी सौंपा है। इस दौरान नेपानगर विधायक मंजू दादू और महापौर माधुरी पटेल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

इसे भी पढ़ें: रोमियो लेन क्लब में मारपीट: बाउंसरों ने पार्टी कर रहे दो युवकों को जमकर पीटा, VIDEO वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m