इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा से प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। पेट में चाकू घोंपकर युवक की हत्या कर दी गई। उसके पेट में चाकुओं से कई वार किए गए। हत्या के समय युवक घर में अकेला था। भाभी की तबीयत खराब होने से परिजन जिला अस्पताल में थे। परिवार ने युवती के भाई सहित परिवार के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जामली की है। जहां युवक तीरथ पिता गेंदालाल की हत्या हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी अशोक चौहान पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचे। युवक के पेट पर चाकू से वार किए थे। पेट की अतड़िया तक बाहर आ गई थी। एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर मुआयना किया। इसके बाद शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। तीरथ की हत्या को लेकर उसके भाई ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
डीएसपी अनिल चौहान ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है। मृतक युवक ने एक साल पहले लव मैरिज किया था। उसको को लेकर लड़की के परिजनों से विवाद चल रहा था। तब से लड़की का भाई और उसका परिवार तीरथ से रंजिश रख रहा था। फिलहाल, आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वही पूरे मामले की जांच भी जारी है।
इसे भी पढ़ें: बड़ा हादसा: जर्जर मकान का हिस्सा गिरा, चपेट में आने से छात्रा की मौत
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक