लखनऊ. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति है. मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना जताई है. जारी अलर्ट के मुताबिक, पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- सावधान…’मंकी पॉक्स मचाएगा तबाही!’ WHO की चेतावनी, अलर्ट मोड पर का स्वास्थ्य अमला, हेल्‍पलाइन नंबर जारी

 30 अगस्त यानी आज पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. जबकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है. वहीं, कल यानी शनिवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी यूपी के कई जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मानें तो आने वाले 4 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद और उसके आसपास के इलाके में बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.