शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में सेहत से खिलवाड़ वाली दवाइयों की सप्लाई हो रही है। कई दवा सेहत के लिए खराब है। इसी कड़ी में सरकारी अस्पतालों में भी गुणवत्ताहीन दवाओं की सप्लाई की जा रही है। इसके चलते 15 दिन में तीसरी बार अमानक दवाओं के इस्तेमाल पर रोक लगाना पड़ी है।

सरकारी अस्पतालों में मिलने वाला ORS पाउडर भी खराब है। बैच नंम्बर LMT240628,No. LMT240629 की Calcium with vitamin D3 टैबलेट भी अमानक पाई गई है। Batch No. Z-40947 की ORS WHO Powder Glucose भी अमानक घोषित किया है। अमानक दवाओं के लॉट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रदेश के बैतूल, देवास और धार जिले में CMHO ने दवाओं की लैब टेस्टिंग कराई है। टेस्टिंग में उक्त दवाएं फेल पाई गई है। प्रदेश के सभी जिलों में इन दवाओं के इस्तेमाल पर रोक के निर्देश दिए है। कई जीवनरक्षक इंजेक्शन भी एक सप्ताह पहले अमानक पाई गई थी। 9 अगस्त को कई जीवन रक्षक इंजेक्शन समेत कुल 9 दवाओं के लॉट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ कॉर्पोरेशन ने सभी जिलों के डीन, सीएमएचओ और अस्पताल अधीक्षकों को पत्र जारी कर इन दवाओं के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा गया है।

झारखंड के मुख्यमंत्री तो जासूस निकले ! केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह बोले- जेएमएम तो अब जासूसी मोर्चा हो गया, पूरा झारखंड तबाह और बर्बाद है

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m