लखनऊ. यूपी में 60244 रिक्त पदों पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती होनी है. जिसके लिए यूपी सरकार परीक्षा ले रही है. इस भर्ती परीक्षा में 55 लाख से ज्यादा अभ्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं. जिन छात्रा ने परीक्षा दे दी है अब उनकी नजर परीक्षा के नतीजों की डेट पर नजर टिकी हुई है. वहीं नजर इस पर भी है कि सेलेक्शन होने के लिए कितने नंबर की जरूरत होगी.

इसे भी पढ़ें- ‘भूत’ ने खोला मौत का राजः प्रेमी ने बेरहमी से प्रेमिका की ली जान, फिर ऐसा क्या हुआ कि कातिल ने खुद गुनाह किया कुबूल…

बता दें कि यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल के अंत के महीने में नतीजे आ जाएंगे. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए कट ऑफ क्या होगा इसकी जानकारी भी रिजल्ट के साथ ही घोषित कर कर दी जाएगी. रिज़ल्ट के साथ बोर्ड पुलिस भर्ती परीक्षा का कट ऑफ नंबर भी जारी कर देगा.

इसे भी पढ़ें- ‘मुझे लगता है स्मृति जी का…’ पूर्व केंद्रीय मंत्री Smriti Irani को लेकर ये क्या कह गई कवयित्री नेहा सिंह राठौर

कट ऑफ मार्क्स

उम्मीद जताई है कि इस बार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट कैटगरी वाइज जनरल पुरुष छात्रों के लिए 188-195 के बीच, ओबीसी के लिए 172-176, एससी- 144-149 और एसटी के लिए 113-116 तक रह सकती है. वहीं महिला अभ्यार्थियों की जनरल कैटगरी के लिए 178-192, ओबीसी के लिए 167-173, एससी के लिए 130-133 और एसटी महिला अभ्यार्थी के लिए 106-114 तक रह सकती है.