पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश में सिंगरौली के देवसर जनपद पंचायत कार्यालय में काम भले ही न हो, लेकिन मनोरंजन भरपूर होता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देवसर जनपद पंचायत में ADO के पद पर पदस्थ एक अधिकारी अपने तीन अन्य साथियों के साथ बैठकर ताश खेलते हुए वीडियो में दिख रहे हैं।
सिंगरौली के देवसर जनपद पंचायत में एडीओ के पद पर पदस्थ रामजी मांझी कार्यालय के अंदर ही मनोरजन करने लगे। उन्होंने अपने तीन साथियों के साथ बैठकर ताश के 52 पत्तों का आनंद लिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। जहां जनपद पंचायत के शासकीय दफ्तर में यह ताश का गेम चल रहा था।
अक्सर देखा गया है कि सरकारी काम करने के लिए लोग यहां से वहां भटकते रहते हैं। उनका काम करने के लिए जबरन हफ़्तों लगा दिया जाता है। ऐसे में इस तरह की हरकत देख हर किसी का विश्वास सरकारी कर्मियों से खत्म हो जाता है। हालांकि इस मामले में अब तक किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब देखना होगा कि रंगबाज और ताश खेलने वाले ADO पर क्या कार्रवाई होती है?
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक