ग्रेटर नोएडा. शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 9 सितंबर से 13 सितंबर तक टेस्ट मैच खेला जाएगा. जिसके लिए अफगानिस्तान की टीम भारत पहुंच चुकी है. इस मैच के लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के लिए 600 पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी.

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट मैच खेलने के लिए 5 सितंबर को भारत आएगी. वहीं 6 से 8 सिंतबर के बीच अफगानिस्तान और न्यूजीलैंडके बीच प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों की सुरक्षा के लिए यातायात मार्ग व्यवस्था, पार्किंग, प्रवेश द्वार, वीआईपी भ्रमण, दर्शक दीर्घा, पवेलियन और ग्राउंड एरिया में अलग-अलग पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी.

इस मैच की व्यवस्था में 4 एसीपी, 2 एडीसीपी और 1 डीसीपी की ड्यूटी लगाई गई है. स्टेडियम के आसपास तीन लेयर की सुरक्षा की व्यवस्था भी की गई है. सीसीटीवी और आसपास लगे अन्य कैमरा के जरिए निगरानी भी रखी जाएगी. ड्यूटी पर तैनात सभी 600 पुलिसकर्मी दंगा नियंत्रण उपकरण से लैस रहेंगे.