लखनऊ. योगी सरकार में मंत्री और निषाद समाज पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने अपने ही सहयोगी दल के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. संजय निषाद ने कहा, बीजेपी के सिंबल पर बेटा लड़ा इसलिए हार गया. वहीं उपचुनाव की दो सीटो पर को लेकर कहा, निषादों की संख्या बढ़ रही है. बीजेपी को भी सोचना चाहिए, कही ख़ामियाज़ा ना भुगतना पड़े.

इसे भी पढ़ें-‘भूत’ ने खोला मौत का राजः प्रेमी ने बेरहमी से प्रेमिका की ली जान, फिर ऐसा क्या हुआ कि कातिल ने खुद गुनाह किया कुबूल…

बता दें कि प्रवीण निषाद मंत्री संजय निषाद के बेटे हैं, जिन्होंने संत कबीर नगर से भाजपा के सिंबल से चुनाव लड़ा था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. मंत्री संजय निषाद ने कहा, लोकसभा चुनाव में निषाद पार्टी को सिंबल नहीं मिला. निषाद कन्फ्यूज हो गए थे. जिसकी वजह से कई सीटों पर चुनाव हारे.

इसे भी पढ़ें- जानवर को भी नहीं छोड़ाः हवस की भूख मिटाने युवक ने बकरी से की हैवानियत, कर दिया लहूलुहान, फिर…

आगे संजय निषाद ने ये भी कहा कि पिछली बार 43 सीटों पर जिन मुद्दों पर हम चुनाव हारे थे. उपचुनाव में दो सीटों पर निषाद पार्टी अपने ही सिंबल पर चुनाव लड़ेगी. 578 जातियों ने BJP के सिम्बल को वोट नहीं किया था.