अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मृत्यु के बाद भी राह आसान नहीं है। जी हां… मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मुक्तिधाम में शव यात्रा ले जाना दुभर हो गया है। जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कच्ची सड़क की दुर्दशा और मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण लोगों को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तब जाकर अंतिम संस्कार होता है।
दरअसल, हरदा जिले के टिमरनी विकासखंड के ग्राम झाड़बीड़ा में मुक्तिधाम मार्ग पर कीचड़ ही कीचड़ है। घुटने घुटने तक कीचड़ के बीच शव यात्रा की ये तस्वीरे विकास की गाथा बता रही है। स्कूल के बच्चे भी इस मार्ग से स्कूल नहीं पहुंच पा रहे है। गांव में जब किसी का देहांत होता है तो मुक्तिधाम पहुंचने में घंटों लग जाता है।
ये भी पढ़ें: चिता पर लेटते ही मुर्दे में हुई हलचल, मुक्तिधाम में CPR देने के बाद अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, और फिर…
एक किलोमीटर तक घुटने तक भरे कीचड़ से होकर अर्थी को ले जाना होता है। वहीं किसान भी बारिश के दिनों में अपने खेतों तक नहीं पहुंच पाते। जिससे कई बार फसलें देखभाल के अभाव में खराब हो जाती है। साथ ही इस मार्ग से स्कूल आने जाने वाले बच्चे भी खासा परेशान होते है। कीचड़ में बच्चों की यूनिफॉर्म तक खराब हो जाती है। जिससे कई बार बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंच पाते। ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक