UP Police counstable Bharti 2024. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा (UP Police counstable Bharti 2024) के चौथे दिन 28.20 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी है. वहीं 13 अभ्यर्थी गिरफ्तार किए गए हैं. इसके अलावा 94 संदिग्ध पाए गए. इनमें से 21.80 फीसद अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. शुक्रवार को परीक्षा में 6,91,936 अभ्यर्थी शामिल हुए. जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है. वहीं परीक्षा में सेंध लगाने का प्रयास करने वाले 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें 3 सॉल्वर हैं.

परीक्षा से पहले 94 अभ्यर्थियों के दस्तावेज संदिग्ध पाए गए. हालांकि उन्हें परीक्षा देने दी गई. उनके दस्तावेजों की स्क्रूटनी उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : UP Police constable Bharti परीक्षा में पकड़ा गया ‘मुन्ना भाई’, चेकिंग के दौरान अभ्यर्थी से बरादम हुई ये चीज, पुलिस भी देखकर हैरान

इससे पहले तीसरे दिन यानी 25 अगस्त को 17 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी. वहीं 2 सिपहियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. 8 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. साथ ही नाम बदलकर दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले 5 लोगों को पकड़ा गया था.

बता दें कि पूर्व में प्रश्न पत्र लीक होने से सबक लेते हुए इस बार प्रदेश में कांस्टेबल के 60 हजार 244 पदों के लिए होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर काफी तैयारी की गई है. परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को होगी. दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा का समय पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगा. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी.