शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है। राजधानी भोपाल में देर रात तक शराब परोसने को लेकर आबकारी विभाग ने सख्त रूख अपनाया है। रात 12 बजे के बाद बार और रेस्टोरेंट में शराब परोसने पर लाइसेंस निरस्त होगा। इस संबंध में आबाकारी विभाग ने आदेश भी जारी किया है।

दरअसल, राजधानी भोपाल में लगातार देर रात तक संचालित होने वाले क्लब और बार में मारपीट की खबरें सामने आ रही थी। बीते दिन कार्रवाई करने गई पुलिस के साथ भी झड़प हुई थी। इसे देखते हुए आबकारी विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। अब तय समय से देर रात तक शराब परोसने वाले बार और रेस्टोरेंट का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: कमलापति स्टेशन में जीआरपी के साथ धक्का-मुक्कीः IVORYY क्लब बंद कराने पहुंची थी पुलिस, वीडियो वायरल

भोपाल के सभी सहायक जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी उपनिरीक्षक को निर्देश को पालन कराने के लिए कहा गया है। भविष्य में किसी भी बार के निर्धारित समय के बाद संचालित होना पाये जाने पर अधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी।

ये भी पढ़ें: अस्पताल में फीस जमा नहीं करने पर घायल युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा तो हॉस्पिटल कर्मचारी ने तान दी पिस्टल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m