दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट आ गई है।

सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अगले साल 15 फरवरी से शुरू होंगी। CBSE की वेबसाइट cbse.nic.in. पर परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2019 से शुरू होकर 3 अप्रैल 2019 तक चलेंगी।

10वीं बोर्ड की परीक्षा 21 फरवरी 2019 से शुरू होगी और 29 मार्च तक चलेंगी। सीबीएसई ने परीक्षा से 7 हफ्ते पहले डेटशीट जारी कर दी है, ताकि स्टूडेंट्स को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

सीबीएसई की डेटशीट के मुताबिक 21 फरवरी से ऑपशनल सबजेक्ट्स के एग्जाम शुरू होंगे। वहीं 7 मार्च से कोर सबजेक्ट्स के एग्जाम शुरू होंगे। 19 मार्च 2019 को हिंदी, 23 मार्च को इंग्लिश और 29 मार्च को सोशल साइंस का पेपर होगा। परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक है।