लखनऊ. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति है. मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में सितंबर के शुरुआत में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं 31 अगस्त को प्रदेश के कई इलाकों में गरज और चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा = भू जमीन पार्टी, अयोध्या की भूमि भाजपाई सौदेबाजी और मुनाफाखोरी की हुई शिकार’, अखिलेश यादव का हमला

मौसम विभाग के मुताबिक, 2 और 3 सितंबर को हल्की बारिश की संभावना है. पश्चिमी यूपी में अनेक स्थानों पर वर्षा और गरज के साथ छींटे पड़ेंगे. 2 सितंबर को एक बार फिर हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 3 और 4 सितंबर को हल्की बारिश रहेगी और बादल छाए रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- वाह रे UP पुलिस ! एक चोर नहीं संभला…कोर्ट में पेशी से पहले हथकड़ी खोलकर कैदी फरार, मुंह तकाते रह गया कानून का रखवाला

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

गौतमबुद्ध नगर,अंबेडकर नगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, हाथरस, बुलंदशहर, कौशांबी, चित्रकूट,बलिया, प्रतापगढ़, इलाहाबाद और जौनपुर समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है.