लखनऊ. फसल की पैदावार अपनाने के लिए किसान हर तरीका अपनाता है। उसे जो भी सलाह मिलती है वह इस उम्मीद में उसे अपने खेत में अपनाने लगता है कि शायद उसकी फसल की पैदावार बढ़े और उसे कुछ मुनाफा हो लेकिन पैदावार बढ़ाने के लिए किसान कभी-कभी गलत तरीकों को भी अपना लेते हैं, जिससे उन्हें फायदे की बजाए नुकसान का सामना करना पड़ता है।
कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में देखने को मिल रहा है। यहां किसान फसल की पैदावार को बढ़ाने के लिए खेत में शराब का छिड़काव कर रहे हैं।
बुलंदशहर में किसान आलू की पैदावार को बढ़ाने के लिए खेत में शराब का छिड़काव कर रहे हैं। इस बारे में पौध उत्पादन अधिकारी ने कहा कि इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि बतौर दवा शराब के इस्तेमाल से फसल की पैदावार में बढ़ोतरी हो सकती है।
अधिकारी ने तमाम किसानों से अपील की है कि वह खेत में सही दवा के छिड़काव का इस्तेमाल करें। खेतों में पैदावार बढ़ाने के लिए गलत प्रयोग नहीं करें इससे उन्हें खेतों में नुकसान हो सकता है।