शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के गुना जिले में पदस्थ तहसीलदार अमिता सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर कहा है कि, कैमरा सामने आते ही मुंह छिपाकर लंदन में दारू पी रही हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा- बकरे और बीफ खाने वाले दत्तात्रेयी ब्राह्मण राहुल खान और वाड्रा परिवार 100 करोड़ हिंदुओं के देश पर राज करने का सपना पाले हैं। अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने एक फोटो भी लगाया है, जिसमें प्रियंका और रॉबर्ड वाड्रा बैठे नजर आ रहे हैं। हालांकि, कुछ देर बाद उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी। अब इस पोस्ट को लेकर एमपी की सियासत में उबाल आ गया है।

किसी परिवार को देश के विशिष्ट परिवार की संज्ञा नहीं

एमपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने अमिता सिंह की पोस्ट को लेकर (X) पर सिविल सेवा आचरण के उल्लंघन के तहत कार्यवाही की मांग सीएम मोहन यादव से की है। वहीं दोनों सियासी दलों में अमिता सिंह की पोस्ट पर बयानबाजी तेज हो गई है। जहां कांग्रेस इस पोस्ट को लेकर सिविल सेवा आचरण के उल्लंघन को लेकर महिला अधिकारी पर कार्यवाही की मांग कर रही है, वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर महिलाओं पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। बता दें कि अमिता सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा- अपने सभी मित्रों को सूचित करना चाहती हूं कि, मेरी फेसबुक आईडी हैक हो गई है। किसी के द्वारा मेरी क्लोन आईडी बनाकर कोई राजनीति से प्रेरित पोस्ट की गई है। मेरे द्वारा अपनी आई चेक करने पर ऐसी कोई पोस्ट मिली नहीं है। मैं इस संबंध में साइबर सेल में शिकायत कर रही हूं।

कोलकाता जाकर ममता से इंसाफ नहीं मांग सकती

प्रियंका गांधी को लेकर सोशल मीडिया में गुना जिले की कुंभराज तहसील की तहसीलदार अमृत सिंह तोमर ने X पर लिखा था।कमरे के सामने आते ही मास्क से मुंह छुपा कर लंदन में दारु पी रही है। लड़की हूं लड़ सकती हूं, लेकिन कोलकाता जाकर ममता से इंसाफ नहीं मांग सकती हूं परंतु दारू पी सकती हूं।

अजय सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी।
स्वदेश शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस।
मिलन भार्गव,प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m