Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मासूमन कमजोर पड़ रहा है। वैसे तो पहाड़ से मैदान तक आंशिक बादल मंडरा रहे हैं। लेकिन ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी ही दर्ज की गई। शुक्रवार को प्रदेश के बेहद कम क्षेत्रों में ही तीव्र बौछारें पड़ी। वहीं आंशिक बादलों के साथ धूप खिली रहने से अधिकतर क्षेत्रों में उमस ने बेहाल किया हुआ है।

माैसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश से राहत मिल सकती है। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सोमवार से मानसून की सक्रियता थोड़ी तेज हो सकती है। शुक्रवार को देहरादून में सुबह से ही धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही।

इसे भी पढ़ें: केदारनाथ में बड़ा हादसा: मंदाकिनी नदी में गिरा क्रिस्टल हेलीकॉप्टर, वायुसेना के MI-17 से लेकर जा रहे थे

हालांकि, दोपहर में चटख धूप से तपिश बढ़ गई और उमस ने बेहाल किया। शाम को कहीं-कहीं हल्की बौछारें भी पड़ी। इसके बाद देर शाम तक आसमान में बादल मंडराते रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। देहरादून में अगले दो दिन बारिश का क्रम कुछ धीमा रहने का अनुमान है।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बदले, AICC ने जारी किया आदेश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m