मुंबई. शाहरूख खान की ज़ीरो के लिए हर दिन, बॉक्स ऑफिस पर और कठिन होता जा रहा है। जहां फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ की ओपनिंग की वहीं शनिवार को फिल्म का ग्राफ और नीचे गिरा और इसने केवल 17 करोड़ की कमाई की।

फिल्म का हाल रविवार को और खराब हो चुका है। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार को फिल्म को अभी तक के शो में केवल 12 – 15 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी मिली है। वहीं दूसरी तरफ, एक दर्शक ने ट्विटर पर एक वीडियो डाला है जिसके मुताबिक मुंबई में रविवार के शो खाली जा रहे हैं। इस वीडियो में रविवार के बुक माय शो की रिपोर्ट हैं जिसमें खाली सीटें दिखाई दे रही हैं।

आमतौर पर किसी भी फिल्म के लिए रविवार की बुकिंग सबसे ज़्यादा होती है लेकिन फिलहाल ज़ीरो के लिए तो ऐसा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। ऊपर से फिल्म के रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ, दोनों ही फिल्म का साथ नहीं दे रहे हैं। ऐसे में दर्शकों ने भी फिल्म साथ छोड़ दिया है।

इस स्थिति में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने दिन कैसे निकालेगी ये बहुत ही बड़ा सवाल है। ज़ीरो का बजट वैसे भी काफी बड़ा है। फिल्म लगभग 200 करोड़ के बजट पर बनी है। फिल्म का बजट 180 करोड़ बताया जा रहा है।