दिल्ली. तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में एक 12 साल के लड़के ने देश का नाम रोशन किया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इस बच्चे की पेटिंग को अपने 2019 के कैलेंडर के लिए चुना है। लाखों स्कूली बच्चों ने इसके लिए अपनी प्रविष्टियां भेजी थीं। एन. थेनमुकिलन ने अंतरिक्ष एजेंसी को उनकी ओर से दी गई थीम के आधार पर ‘स्पेस फूड’ की पेटिंग बनाकर भेजी थी।
बच्चे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पेटिंग में अंतरिक्ष यात्रियों से अंतरिक्ष में सब्जियां उगाने की अपील की गई है जिससे उनके आहार पोषण की मात्रा को बढ़ाई जा सके। एक सरकारी स्कूल प्राध्यापक के बेटे थेनमुकिलन अपने स्कूल से नासा की ओर से चुने जाने वाले दूसरे छात्र हैं।
नासा के कमर्शियल क्रू ने 19 दिसंबर को कैलेंडर जारी किया जिसके लिए उन्होंने दुनिया भर से 12 प्रविष्टियों का चयन किया। हर महीने के लिए एक प्रविष्टि का उपयोग किया जाएगा। थेनमुलिकन की पेटिंग का चयन नवंबर महीने के लिए किया गया था। क्रू मेंबर्स ने कहा कि इन कैलेंडर्स की कॉपी अंतरिक्ष में अंतरिक्षयात्रियों को भी भेजी जाएंगी।
नासा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘कलाकृति की इस प्रतियोगिता को इसलिए आयोजित किया गया था कि हमारे युवा विज्ञान, प्रौद्योगिकी, गणित और इजीनियरिंग में दिलचस्पी लें और इसके लिए उत्साहित रहें। इससे उन्हें भविष्य का वैज्ञानिक, इंजीनियर और खोजकर्ता बनने की प्रेरणा मिलेगी।’