नई दिल्ली . सर्दी में प्रदूषण से निपटने के लिए एक बार फिर कृत्रिम बारिश पर कवायद शुरू हो गई है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव को पत्र लिखकर कृत्रिम बारिश में सभी भागीदारों की तत्काल बैठक बुलाने की मांग की है.
गोपाय राय ने अपने पत्र में लिखा कि हर साल नवंबर में दिल्ली के लोगों को भीषण प्रदूषण का सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए कृत्रिम बारिश की व्यावहारिकता का आकलन किया जाना चाहिए.
दिल्ली के जंतर-मंतर पर 360 गांवों की महापंचायत का ऐलान
इस बार दीवाली और पराली का सीजन एक साथ आने के चलते प्रदूषण की स्थिति घातक रहने की आशंका है. दिल्ली सरकार ने अभी से अलग-अलग कदम उठाने की शुरुआत कर दी है. राय ने लिखा है कि किसी विशेष स्थान पर क्लाउड सीडिंग या कृत्रिम बारिश के लिए भारत सरकार की विभिन्न एजेंसियों की पूर्व मंजूरी आवश्यक होती है, इसलिए आपातकालीन उपाय के तौर पर कृत्रिम बारिश का मूल्यांकन करने और इसके लिए आवश्यक अनुमतियों आदि को पहले से लेने के लिए केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय, दिल्ली सरकार, सीपीसीबी, मौसम विभाग और अन्य भागीदारों के साथ तत्काल बैठक बुलाई जानी चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक