WhatsApp से कैसे अलग है Telegram?
टेलीग्राम वैसे तो एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ही है लेकिन इसमें कुछ ऐसे खास फीचर्स हैं,जो इसे वॉट्सऐप से अलग बनाता है.
टेलीग्राम यूजर्स को टेलीग्राम पर सीक्रेट चैट का ऑप्शन मिलता है.
इस सीक्रेट चैट में आप कुछ सेकंड या कुछ मिनट के बाद मैसेज डिलीट हो जाने का ऑप्शन भी रख सकते हैं.
जिसकी वजह से आपकी प्राइवेट चैट सीक्रेट रहती है. ये नॉर्मल चैट की तुलना में सेफ होती है.
टेलीग्राम में सीक्रेट चैट पर आप स्क्रीनशॉट तो ले सकते हैं लेकिन सामने वाले को पता चल जाएगा.
व्हाट्सऐप में चैट लॉक का सिस्टम तो है लेकिन सीक्रेट चैट जैसा फीचर नहीं है.
वॉट्सऐप पर जब आप कोई फोटो भेजते हैं तो उसका रेजोल्यूशन कम हो जाता है लेकिन टेलीग्राम में नहीं.
टेलीग्राम पर यूजर्स एक ही अकाउंट पर एक से ज्यादा डीपी लगा सकते हैं.
जबकि व्हाट्सऐप पर यूजर केवल एक ही प्रोफाइल फोटो लगा सकते हैं.
टेलीग्राम आपको अपना नंबर छिपा कर रखने का फीचर देता है.