केरल फिल्म इंडस्ट्री के यौन उत्पीड़न गैंग का हिस्सा हैं ये बड़े स्टार्स, किस-किस का नाम है शामिल
यौन उत्पीड़न की जांच करने के लिए बनाई गई जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आ गई
जांच के बाद केरल पुलिस ने फिल्ममेकर रंजीत के खिलाफ पहला मामला दर्ज किया है.
2017 में एक एक्ट्रेस के साथ कथित तौर पर उसकी कार में छेड़छाड़ किया गया
बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा ने 2009 में ‘पालेरी मणिक्यम’ के प्री-प्रोडक्शन के दौरान रंजीत पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था.
एम मुकेश, जयसूर्या, मनियानपिला राजू और एडावेला बाबू पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं
एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने इन लोगों पर गलत व्यवहार करने
और ‘कैलेंडर और नादकामे उलाकम’ की शूटिंग के दौरान एक होटल के कमरे में उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है.
जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर वो चेन्नई में शिफ्ट हो गई
बाबूराज, जो मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त महासचिव हैं, उनपर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं.