बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह के बहुचर्चित धर्मांतरण और चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले में मुख्य आरोपी मिशनरी अजय लाल के परिवार सहित देश छोड़कर भागने की खबर से हड़कंप मच गया है। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ज्ञात हो कि 8 अगस्त को धर्मांतरण मामले के आरोपी मिशनरी अजय लाल के खिलाफ दमोह देहात थाना में चाइल्ड ट्रैफिकिंग के तहत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो वह दमोह से फरार हो गया था। इसके बाद दमोह पुलिस ने आरोपी की तलाश में अभियान चलाया, लेकिन उसे पकड़ने में असफल रही। इसी के चलते पुलिस ने मिशनरी अजय लाल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था ताकि वह देश छोड़कर न भाग सके।

CPA को लेकर चढ़ा सियासी पाराः कांग्रेस का सवाल – किसका विजन गलत, बीजेपी का जवाब – स्थिति और परिस्थिति के आधार पर फैसला

इसके बाद, आरोपी ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की, और हाईकोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी पर कुछ दिनों के लिए रोक लगा दी थी। इस बीच, मिशनरी अजय लाल ने देश छोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सूचना मिलते ही उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक लिया और वह पुलिस की निगरानी में था।

हालांकि, शुक्रवार को आरोपी मिशनरी अजय लाल के दिल्ली से नेपाल के रास्ते देश छोड़कर अमेरिका भागने की खबर ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा दिया है। दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि हमें इसकी जानकारी मिली है और हम जांच कर रहे हैं कि आखिर यह कैसे हुआ। हाईकोर्ट से ऐसा कोई भी आदेश नहीं आया था, जिससे आरोपी को देश छोड़ने की अनुमति मिल सके।

इंसानियत शर्मसार: तीन हॉस्पिटल जाने पर भी किसी ने नहीं की ‘मरहम-पट्टी’, इलाज के लिए भटकता रहा HIV पॉजिटिव मरीज

अगर यह खबर सही साबित होती है कि आरोपी मिशनरी अजय लाल देश छोड़कर भाग चुका है, तो इससे एक बार फिर पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो गए हैं। पहले भी जब आरोपी पुलिस की निगरानी में था, तब वह दमोह से फरार हो गया था। अब दिल्ली में पुलिस की निगरानी के बावजूद उसके देश छोड़कर भागने की खबर ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर संदेह बढ़ता जा रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m