लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के बहराइच में अभी भेड़ियों का डर लोगों के जहन से गया नहीं था कि लखीमपुर खीरी में बाघों का आतंक जारी है। पिछले एक महीने में बाघ के हमले में 3 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में अब वन विभाग की टीम 8 टाइगरों की तलाश में जुटी हुई है। जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए जगह-जगह पिंजरे लगाए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले इमलियापुर गांव में घास काटने के 45 वर्षीय अमरीश पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। DFO का कहना है कि जल्द ही बाघ को पकड़ लिया जाएगा। उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है। एक दिन में टाइगर 10 किलोमीटर तक मूव कर सकता है। ऐसे में हमने 4 पिंजरे लगाए हैं।
इसे भी पढ़ें: पहले भेड़िया अब तेंदुआ : दहशत के मारे घरों में कैद हुए लोग, इधर खेतों में टहल रहा Leopard, Video वायरल
बताया जा रहा है कि इन टाइगरों की 2 ड्रोन और 20 कैमरों से तलाश की जा रही है। डीएफओ का कहना है कि 8 बाघों को पकड़ने के लिए वन मंत्री ने भी निर्देश दिए हैं। फिलहाल, वन विभाग की टीम बाघों की तलाश में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें: Wolf Terror: क्या बदला ले रहे हैं भेड़िये ? जानिए नरभक्षी के इंतकाम का तारीका
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक