अयोध्या। नव्य अयोध्या में जलभराव नहीं होगा ! दरअसल, IIT रुड़की ने ड्रेनेज सिस्टम का डिजाइन तैयार किया है। वहीं सीवर लाइन का डीपीआर तैयार हो चुका है। बताया जा रहा है कि नव्य अयोध्या का ड्रेनेज सिस्टम इस तरह बनाया जाएगा। जिससे मूसलाधार बारिश होने के बाद भी वहां जलभराव नहीं होगा।

तीन चरणों में किया जाएगा काम

जानकारी के मुताबिक, मांझा-बरहटा, शाहनेवाजपुर, तिहुरा-मांझा में अब तक जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। योजना के लिए 90 प्रतिशत जमीन अधिग्रहीत की जा चुकी है। नव्य अयोध्या को आकार देने का काम तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में ड्रेनेज, सड़क, सीवर, बाउंड्रीवाल निर्माण काम प्रगति पर है।

इसे भी पढ़ें: दरोगा मैडम! ‘वर्दी का नशा’ है क्या ? इतनी सी बात पर छात्रा पर भड़क उठी महिला पुलिस, ले गई थाने और फिर…

इसे भी पढ़ें: आफत ही आफत… भेड़िए से निपटे या बाघ से! UP के इस जिले में बाघों का आतंक, 8 टाइगर की तलाश जारी

जलभराव की त्वरित निकासी

आवास विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता पीके सिंह ने बताया कि नव्य अयोध्या का ड्रेनेज गिफ्ट सिटी के मानकों पर होगा। जहां बरसात में पानी नहीं भरेगा, जलभराव की त्वरित निकासी हो सकेगी। नव्य अयोध्या में अब तक सात राज्यों ने जमीन मांगी है। जबकि कई अन्य देशों ने भी नव्य अयोध्या में जमीन के लिए रुचि दिखाई गई।