KBC 16: क्या था नीरज चोपड़ा से जुड़ा वो 50 लाख का सवाल, जिसका जवाब नहीं दे पाई महिला
कौन बनेगा करोड़पति 16 के नए एपिसोड में एक ऐसी कंटेस्टेंट आई
जिसकी कहानी सुन दर्शकों के साथ अमिताभ बच्चन भी रो पड़े
हम बात कर रहे हैं शालिनी शर्मा की, जो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से मुंबई नंगे पैर पहुंचीं
ऐसा उन्होंने अपने बेटे के लिए किया जो काफी समय से बिस्तर पर है
शालिनी ने शानदार खेला और 25 लाख रुपये की धनराशि जीतकर गईं
50 लाख के सवाल पर आकर वो अटक गईं
अमिताभ बच्चन ने नीरज चोपड़ा से जुड़ा सवाल उनसे पूछा जिसका जवाब वो नहीं दे पाईं
वो प्रश्न था, एशियाड में भाला फेंक में नीरज चोपड़ा द्वारा स्वर्ण जीतने के 50 साल से भी पहले इनमें से किस भारतीय महिला ने एक रजत और कांस्य जीता था?
A: एलिजाबेथ डेवनपोर्ट
B: सिल्विया गौंटलेट
C: मैरी डिसूजा
D: बार्बरा वेबस्टर
इस सवाल का सही जवाब ऑप्शन A एलिजाबेथ डेवनपोर्ट था
मगर शालिनी ने शो क्विट कर दिया और वो 25 लाख रुपये लेकर घर गईं