कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के राज्य सूचना आयोग में काम ढीला ढाला चल रहा है। राज्य आयोग में अपील करने और निर्धारित शुल्क अदा करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। मामले में हाईकोर्ट ने सख्त रवैया अपनाया है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

यात्रीगण ध्यान देंः झांसी रेल मंडल के 4 ट्रेन एक्सप्रेस से बनेगी सुपरफास्ट, किराया भी बढ़ेगा,

बता दें कि याचिकाकर्ता द्वारा राज्य सूचना आयोग में अपील दायर की गई थी। दो बार अपील करने और फीस देने के बाद भी आज तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। जबलपुर में दो साल पहले न्यू लाइफ अस्पताल में अगिनकाण्ड हादसे की जानकारी मांगी गई थी। अपील बीते एक साल से राज्य आयोग में लंबित है। राज्य सूचना आयोग में एक भी सूचना आयुक्त फिलहाल पद पर नहीं है। बीते पांच माह से आयोग में स्वीकृत आयुक्तों के 10 पदों में सभी खाली है। सभी राज्य सूचना आयुक्त सेवानिवृत्त हो चुके है। 23 सितम्बर को मामले की अगली सुनवाई होगी। जानकारी याचिकाकर्ता एडवोकेट विशाल बघेल ने दी।

इंदौर की सड़कों पर गड्ढों का मुद्दा गर्माया: कांग्रेस ने गड्ढों पर लगाए ‘मेकअप आर्टिस्ट की आवश्यकता’ के पोस्टर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m