चीन में क्या हैं Citizenship के नियम, किसे मिल सकती है नागरिकता
दुनियाभर में कई लोगों का मन दूसरे देशों में जाकर बसने का होता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि चीन में नागरिकता प्राप्त करने को लेकर क्या नियम है.
चीन में सिर्फ इन लोगों को मिलती है नागरिकता.
चीन आज भारत के बाद दुनिया का सबसे अधिक आबादी का देश है.
दुनियाभर के कई देश के लोग चीन की नागरिकता हासिल करना चाहते हैं.
चीन में नागरिकता के लिए आवदेन करने के कई अपने नियम है.
अगर चीन में पैदा होने वाले बच्चे के माता-पिता में से कम से कम एक चीनी नागरिक है
तो बच्चे को जन्म के समय ही चीनी नागरिकता मिल जाती है.
अगर कोई व्यक्ति चीनी नागरिकों के करीबी रिश्तेदार है, तो उसे नागरिकता मिल सकती है.
अगर कोई व्यक्ति चीन में बस गया है, तो उसे नागरिकता मिल सकती है.
इसके अलावा चीनी नागरिकता छोड़ने के लिए व्यक्ति को फ़ॉर्म आईडी 924 भरकर आवेदन कर सकता है.