रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विकास खोजो प्रोग्राम के मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उस जाँच आदेश का स्वागत किया है. जिसमें उनके द्वारा रमन सरकार के शासन काल में जनसंपर्क विभाग में हुए करोड़ो-अरबो के भुगतान की जाँच का आदेश जारी किया है.
मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में प्रचार-प्रसार के नाम पर करोड़ों की अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है. कंसोल कंपनी सहित प्रदेश से बाहर की कई कंपनियों-फर्मों को नियमों को ताक पर रखकर करोड़ों-अरबो रु का भुगतान किया गया है. भाजपा सरकार में डॉ.रमन सिंह खुद जनसंपर्क विभाग संभाल रहे थे. उनके विभाग के सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो को स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद चुनाव आयोग ने हटा दिया था.
इस विभाग में मुख्यमंत्री निवास के OSD अरुण बिसेन का भी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. कांग्रेस सरकार आने के बाद जनसंपर्क विभाग में प्रचार-प्रसार के खर्चों की जांच-पड़ताल होने से बड़ा खुलासा भी सामने आयेगा की किस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जो खुद जनसंपर्क विभाग के भी मुखिया थे उनके द्वारा जनता के पैसो का दुरूपयोग किया गया था.