चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर में अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। हार्ट पेशेंट ने इलाज के दौरान हुए कर्ज को उतारने के लिए पैथोलॉजी लैब में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी के 4 लाख 35 हजार रुपए बरामद कियाहै।

डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित पैथोलॉजी लैब संचालक सफदर नदीम ने शिकायत दर्ज कराई थी। वह रोज की तरह पैथोलॉजी लैब को बंद कर घर चला गया था। सुबह दुकान आया तो देखा की लैब का ताला टूटा हुआ कैश काउंटर का रुपए गायब है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें चोरी करता हुआ चोर दिखाई दिया। पुलिस ने फुटेज के आधार पर हार्ट पेशेंट लक्ष्मीनारायण को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने चोरी कबूल ली। उससे 4 लाख 35 हजार राशि भी बरामद कर ली है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी का पिछले दिनों इलाज हुआ और वह कर्ज में डूब गया था। उसने बताया कि वह इलाज करने के लिए पैथोलॉजी गया था और उसने दराज में लाखों रुपए देखे थे। उसी के बाद उसने साजिश रची और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

बड़ी खबरः नगर पालिका में अविश्वास प्रस्ताव का विशेष सम्मेलन स्थगित, मामला पहुंचा हाईकोर्ट

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m