हरदोई। हरदोई जिले में एक सड़क दुर्घटना में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। हादसे के दौरान एक युवक अपनी बहन को पुलिस भर्ती परीक्षा दिलाने के लिए ले जा रहा था, जबकि दूसरा युवक तेज रफ्तार में था और अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया।

मंत्री संपतिया उइके पहुंचीं ओंकारेश्वर, बेटी और भाई के साथ भोलेनाथ के किए दर्शन

जानकारी के अनुसार, संजय अपनी बहन कोमल उर्फ प्रीति को लखीमपुर खीरी में पुलिस भर्ती परीक्षा दिलाने के लिए ले जा रहा था। उसी दौरान, सोनू नामक युवक अपनी बाइक पर तेज रफ्तार से कासिमपुर चौराहे की ओर आ रहा था। उसकी बाइक अनियंत्रित होकर संजय की बाइक से टकरा गई, जिससे दोनों बाइकों के सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

कलेक्टर के नाम से सिविल सर्जन और RMO को व्हाट्सएप पर आया मैसेज, मचा हड़कंप, जानिए क्या है मामला

खेती-किसानी करता था सोनू
हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहंदर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया। इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई। सोनू कुमेदान खेड़ा गांव का निवासी था और चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। वह खेती-किसानी करता था। थानाध्यक्ष राम लखन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m