कोई राजकुमारी,तो कोई नवाब: बॉलीवुड के ये Celebrities, जो रॉयल फैमली से रखते हैं रिश्ता
सागरिका कोल्हापुर के शाहू महाराज के परिवार से रिश्ता रखती हैं. उनके पिता कागल के शाही परिवार से हैं
Sagarika Ghatge
दोनों की मशहूर पटौदी खानदान से हैं.सैफ अली खान पटौदी के 10वें नवाब हैं.
Saif Ali Khan and Soha Ali Khan
उनके दादा और दो चाचा देश के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं. पिता भी राजनेता हैं
Manisha Koirala
इरफ़ान खान के पिता बहुत बड़े ज़मींदार थे, जिनका शाही परिवार से ताल्लुक था
Irrfan Khan
मशहूर एक्ट्रेस परवीन बॉबी भी शाही परिवार से रिश्ता रखती थीं.
Parveen Babi
सोनल चौहान का जन्म राजपूत परिवार में हुआ है, जिनका संबंध देश के शाही राजपूत वंशजों से हैं.
Sonal Chauhan
इनकी दादी ईला देवी कूचबिहार की राजकुमारी और जयपुर की महारानी गायत्री देवी की बड़ी बहन थीं.
Riya Sen Raima Sen
वो वानापार्थी के राजा जे रामेश्वर राव के परिवार से हैं. उनके दादा वानापार्थी के राजा थे.
Kiran Rao
वो मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी, जो पहले हैदराबाद के प्रधानमंत्री और असम के पूर्व गवर्नर के भतीजी की पोती हैं.
Aditi Rao Hydari
जी हां, उनके पिता विजय सिंहराव माधवराव पटवर्धन सांगली, महाराष्ट्र के राजा हैं.
Bhagyashree