भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कलकत्ता मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘सीएम ममता के लिए चिट्ठी पत्री और धरना करने से बेहतर है कि वो लोगों में जो आक्रोश है, जो गुस्सा है उसे ठीक करें. चिट्ठी पत्री और प्रोटेस्ट मार्च से सफलता नहीं मिलेगी.’
वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर उन्होंने कहा कि ‘वक्फ सिस्टम को लेकर जो जेपीसी मंथन कर रही है, मुझे यकीन है कि सभी स्टेकहोल्डर के हितों की रक्षा और सुरक्षा के लिए हल ज़रूर निकलेगा. हितधारकों में केवल मुसलमान ही नहीं बल्कि हिंदू भी हैं जो अपना सब कुछ छोड़कर पाकिस्तान से हिदुस्तान आए और उस समय के प्रशासन ने उनको जो मकान दुकान खेत खलिहान दिए.’
इसे भी पढ़ें : किले को सहेजने की तैयारीः भाजपा का पिछड़ा वर्ग आयोग गठित, 3 बार के सांसद रहे राजेश को मिली बड़ी जिम्मेदार…
उन्होंने कहा कि ‘आज उन्हें 75 साल से ज्यादा समय बीत गया है. लेकिन वे आज भी उस जगह के ना ही मालिक हैं और ना ही किराएदार. आज भी वे गैर कानूनी कब्जाधारक की तरह ही ट्रीट किए जाते हैं. इसलिए हितधारकों की रक्षा होनी चाहिए.’ बता दें कि नकवी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उस चिट्ठी पर आपत्ति जताई है जो उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखी है. पत्र में ममता ने बलात्कारियों के खिलाफ कड़े कानून लाने की वकालत की थी. जिसे नकवी ने ‘लीपापोती’ की कोशिश करार दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक