हवा में हिचकोले खाते प्लेन का एक ​वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह वीडियो जापान के फुकुओका एयरपोर्ट का है। यहां एक प्लेन लैंडिंग के दौरान तेज हवाओं के कारण हिलने लगा, जिससे पैसेंजर की सांसे अटक गई।

जापान के फुकुओका एयरपोर्ट में एक विमान लैंडिंग के दौरान तेज हवाओं के चलते हिचकोले खाने लगा। दरअसल, जापान में शानशान तूफान का कहर जारी है, और इसी तूफान की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

डेलीमेल ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि यह वीडियो जेजू एयर की फ्लाइट 1408 का है, जो क्यूशू द्वीप से फुकुओका एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रही थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान किस तरह से तेज हवाओं के कारण लैंडिंग के दौरान अस्थिर हो रहा है।