रायपुर. पुरी एवं उधना के बीच ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए उन्हें कंफ़र्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पुरी-उधना-पुरी के मध्य एक फेरों के लिये स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.

 084736 पुरी-उधना स्पेशल ट्रेन पुरी से आज दिनांक 31 अगस्त,  2024 को तथा 08435 उधना-पुरी स्पेशल ट्रेन उधना से दिनांक 01 सितम्बर, 2024 को चलेगी. इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, दुर्ग एवं गोंदिया स्टेशनों में दिया गया है .  08436 पुरी-उधना स्पेशल ट्रेन पुरी से आज 31 अगस्त, 2024 को 11.15 बजे रवाना हुई. दिनांक 01 सितम्बर, 2024 को रायपुर में रात्री आगमन 02.55 बजे, प्रस्थान 03.05 बजे, दुर्ग आगमन 04.00 बजे, प्रस्थान 04.05 बजे एवं गोंदिया आगमन 05.58 बजे, प्रस्थान 06.00 बजे, नागपुर आगमन 09.00 बजे, प्रस्थान 09.10 बजे, वर्धा आगमन 09.08 बजे, प्रस्थान 09.10 बजे, भूसावाल आगमन 14.15 बजे, प्रस्थान 14.20 बजे, जलगांव आगमन 14.50 बजे, प्रस्थान 14.52 बजे तथा 19.55 बजे उधना पहुंचेगी .

इसी प्रकार 08435 उधना-पुरी स्पेशल ट्रेन उधना से 22.55 बजे रवाना होगी तथा भुसावल आगमन 04.45 बजे, प्रस्थान 04.50 बजे, नागपूर आगमन 11.00 बजे, प्रस्थान 11.10 बजे, गोंदिया आगमन 13.00 बजे, प्रस्थान 13.02 बजे, दुर्ग आगमन 15.15 बजे, प्रस्थान 15.20 बजे, रायपुर आगमन 16.00 बजे, प्रस्थान 16.10 बजे तथा 08.35 बजे पुरी पहुंचेगी | इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 09 स्लीपर, 02 एसी-III, 01 एसी -II सहित कुल 18 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी .