मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा में विजिलेंस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने एसडीएम के बाबू सचिन शर्मा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बाबू रिश्वत के पैसे को टेबल के नीचे गिन रहे थे, तभी बरेली रेंज की विजिलेंस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

विजिलेंस टीम को एक सप्ताह पहले रिश्वत की शिकायत मिली थी, जिसके बाद से टीम ने ठाकुरद्वारा में निगरानी रखनी शुरू कर दी थी. शनिवार को शिकायतकर्ता ने एसडीएम के दफ्तर में जाकर 50 हजार रुपए की नकदी बाबू सचिन को दी. सचिन ने पैसे टेबल के नीचे छुपाकर गिनना शुरू कर दिया और इसी दौरान विजिलेंस टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें – मर गई ममता : मां ने अपनी 3 बेटियों को जहर देकर हुई फरार, पति ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

इस घटना से ठाकुरद्वारा कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई और पूरे जिले के प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति बन गई. विजिलेंस टीम ने बाबू सचिन शर्मा को गिरफ्तार कर बरेली ले जाया है, जहां आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक