लखनऊ. अनिल कुमार राजस्व परिषद के अध्यक्ष बनाए गए हैं. अनिल कुमार 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी हैं. उन्हें राजस्व परिषद के चेयरमैन के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले वे एसीएस होमगार्ड के पद पर तैनात थे. बता दें कि रजनीश दुबे शनिवार को राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं. जिसके बाद अनिल कुमार को ये जिम्मेदारी दी गई है.
इधर बाबू लाल मीणा को प्रमुख सचिव होमगार्ड का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. इसके अलावा IAS अभय कुमार सचिव सूचना आयोग बनाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : UP PWD के विभागाध्यक्ष बने योगेश पवार, मौजूदा HOD के रिटायरमेंट के बाद मिली ये जिम्मेदारी
1988 बैच के आईएएस अफसर डॉ. रजनीश दुबे राजस्व परिषद के चेयरमैन थे. उनका रिटायरमेंट आज हो गया है. डॉ. रजनीश दुबे के रिटायरमेंट के बाद 1989 बैच के किसी अफसर के राजस्व परिषद चेयरमैन बनने की चर्चा यूपी की ब्यूरोक्रेसी में पहले से ही थी.
इसे भी पढ़ें : किसकी होगी कुर्सी ? यूपी राजस्व परिषद चेयरमैन होंगे रिटायर, जानिए कौन है दावेदार…
इस दावेदारी में सबसे आगे अनिल कुमार द्वितीय का नाम चल रहा था. अनिल कुमार द्वितीय के पास अपर मुख्य सचिव होमगार्ड की जिम्मेदारी थी. अनिल कुमार का रिटायरमेंट मई, 2026 में है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक