मनेंद्र पटेल, दुर्ग। जिले के सांकरा स्थित एक फार्म हाउस में दोस्तों के साथ अपनी सहेली का बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने गई युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 32 वर्षीय युवती की मौत स्विमिंग पूल में गिरने से हुई है। मृतिका मंजू जांगड़े अमलेश्वर के फार्म हाउस में 29 अगस्त की रात अपनी सहेली का जन्मदिन सेलिब्रेट करने सहेलियों और दोस्तों के साथ गई थी। कुल आठ लोग अमलेश्वर के फार्म हाउस पर गए थे। इसी दौरान स्विमिंग पूल में गिरने से मंजू के सिर पर पूल की टाइल्स से गम्भीर चोट लगी और युवती हादसे का शिकार हो गई।
चोट लगते ही उसके दोस्त उसे रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल ले गए, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। वहीं रायपुर के डीडी नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। अमलेश्वर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फार्म हाउस से आसपास के ग्रामीण परेशान हैं। यहां देर रात तक बाहरी युवक युवतियों आकर पार्टी करते हैं। तेज आवाज में म्यूजिक के चलते ग्रामीण कई बार इसकी शिकायत संचालक से कर चुके हैं। लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं किया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक